कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी का शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात निधन हो गया. रेड्डी ने 77 साल की उम्र में हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. बता दें कि रेड्डी ने केंद्र की कई सरकारों में अहम जिम्मेदारियां संभाली थीं.
रेड्डी आईके गुजराल सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रहे थे. यूपीए-1 सरकार में उन्होंने शहरी विकास और संस्कृति जैसे विभाग संभाले थे. यूपीए-2 में उन्हें एक बार फिर शहरी विकास मंत्रालय दिया गया था.
फिर वह पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री बने थे. इसके बाद उनके विभाग बदलकर उन्हें साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अर्थ साइंसेज की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी.
रेड्डी के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ''पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी के निधन के बारे में सुनकर हमें दुख हुआ. वह एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता थे.’’
इसके साथ ही कांग्रेस ने लिखा है, ''वह (रेड्डी) 5 बार लोकसभा सांसद, 2 बार राज्यसभा सांसद और 4 बार विधायक रहे थे. हम उम्मीद करते हैं कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और मित्रों को ताकत मिले.''
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपाल रेड्डी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. इसके साथ ही राहुल ने कहा है कि रेड्डी ने अपना पूरा जीवन पब्लिक सर्विस के लिए समर्पित कर दिया था.
यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रेड्डी के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने जयपाल रेड्डी को पार्टी का अहम नेता करार दिया, जिन्होंने अपने ज्ञान और राजनीतिक कौशल से पार्टी और पालिर्यामेंट दोनों को समृद्ध किया. सोनिया ने कहा, जयपाल को हर पार्टी में सम्मान हासिल था. मीडिया के लोग भी उन्हें काफी पसंद करते थे.
कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है, ''तेलंगाना के महान बेटों में से एक जयपाल रेड्डी के अचानक निधन से काफी दुखी हूं.''
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ''मेरे और कांग्रेस परिवार के लिए यह बड़ा नुकसान है. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)