ADVERTISEMENTREMOVE AD

CJI दीपक मिश्रा को पूर्व जजों ने लिखा खत, इस बात के लिए चिंता जताई

इस बीच रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दीपक मिश्रा से मुलाकात की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मतभेदों को लेकर सामने आए 4 जजों के बाद अब 4 और पूर्व जजों ने चीफ जस्टिस को खत लिखा है. उन्होने खत में लिखा है कि मनमाने ढंग से जूनियर जजों को बेंच की अध्यक्षता सौंपने से विधि शासन (रूल आफ लॉ) को खतरा पैदा होगा.

खत को लिखने वालों में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पी.बी. सावंत, दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस ए. पी. शाह, मद्रास हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस के. चंद्रू और बांबे हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एच. सुरेश शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन पूर्व जजों ने अपने पत्र में लिखा है,

सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जजों ने शीर्ष अदालत की विविध पीठों में मामलों, खासतौर से संवेदनशील मामलों को बंटवारे को लेकर गंभीर मुद्दा उठाया है. उन्होंने गंभीर चिंता जाहिर की है कि मामलों का बंटवारा उचित तरीके से नहीं किया जाता है, बल्कि मनमाने ढंग से उन खास पीठों को किया जाता है, जिनकी अध्यक्षता अक्सर जूनियर जज करते हैं. इससे न्याय-प्रशासन और विधि शासन पर घातक प्रभाव हो रहा है.

उन्होंने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों के विचारों से सहमत हैं कि चीफ जस्टिस मास्टर ऑफ रोस्टर यानी ड्यूटी तय करने वाले होने के बावजूद 'मनमाने तरीके से मामलों का बंटवारा नहीं कर सकते हैं.'

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने CJI से की मुलकात

बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चीफ जास्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा से उनके आवास पर मुलाकात की. बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने सीजेआई से एक सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात की और उन्होंने कहा कि हर चीज का जल्द ही हल हो जाएगा.’’

(इनपुट IANS से)

यह भी पढ़ें: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने CJI और 3 जजों से की मुलकात, ये रहा नतीजा

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×