भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका से फिर गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले साल जनवरी में उसे सेनेगल से गिरफ्तार किया गया था लेकिन वह भाग गया था. उसे अधिकारियों की एक टीम भारत ला रही है. रॉ और कर्नाटक पुलिस के अफसर इस टीम में शामिल हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ हम सेनेगल से रवि पुजारी के साथ आ रहे हैं. हम एयर फ्रांस की उड़ान से आ रहे हैं और आधी रात तक भारत पहुंच जाएंगे.
एंथनी फर्नांडिस के नाम से रह रहा था रवि पुजारी
सूत्रों के मुताबिक रवि पुजारी को भारत लाने की कागजी कार्यवाही हो चुकी है. रविवार ( 23 फरवरी, 2020) को उसे भारत लाया जा सकता है. उसे रॉ, सेनेगल के अधिकारियों और मेंगलुरू पुलिस के एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया.
रवि पुजारी इस वक्त एंथनी फर्नांडिस के फर्जी नाम के साथ रह रहा है और खुद को बुर्किना फासो का नागरिक होने का दावा करता है. इससे उसे भारत लाने में दिक्कत हो सकती है.
छोटा राजन के गुर्गे के तौर पर अपराध की दुनिया में रखा था कदम
पुजारी ने छोटा राजन के गुर्गे के तौर पर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसके खिलाफ मर्डर और फिरौती के 200 मामले दर्ज हैं. पिछले साल उसे सेनेगल में चीटिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह जमानत लेने में सफल हो गया और उसके बाद फरार हो गया. फरार होने के बाद वह केन्या के एक गांव में छिपा हुआ था.
हालांकि भारतीय अधिकारियों ने उसे दक्षिण अफ्रीका के एक गांव में ट्रैक किया था. पुजारी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस है. उस पर कुछ बॉलीवुड एक्टर्स और एक बड़े उद्योगपति को धमकाने का आरोप है.
पुजारी गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी तक को जबरन उगाही की धमकी दे चुका है. उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित हैं. पिछले साल जून में गुजरात के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.जिग्नेश ने कहा था कि उनको फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकाया जा रहा है और धमकाने वाला खुद को रवि पुजारी बता रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)