कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी रणबीर शुक्ला और प्रभात मिश्रा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक विकास दुबे गैंग का बदमाश रणबीर शुक्ला देर रात इटावा में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटकर भाग रहे थे, तब ही घेराबंदी कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई, इसी दौरान रणबीर शुक्ला को गोली लगी और उसकी मौत हो गई. वहीं बाकी बदमाश भागने में कामयाब रहे.
फरीदाबाद से गिरफ्तार विकास का सहयोगी ढेर
इसके अलावा पुलिस ने प्रभात मिश्रा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. बता दें कि प्रभात मिश्रा को पुलिस ने 8 जुलाई को फरीदाबाद के एक होटल से गिरफ्तार किया था. बुधवार को पुलिस को विकास दुबे के फरीदाबाद में छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की थी.
बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले विकास दुबे निकल चुका था, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने प्रभात मिश्रा और दो और लोगों को हिरासत में ले लिया था. IG कानपुर रेंज के मुताबिक, “पुलिस जब प्रभात मिश्रा को कानपुर ला रही थी, तब उसने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी.”
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार के मुताबिक प्रभात मिश्रा को 8 जुलाई को जिला अदालत फरीदाबाद ने ट्रांजिट रिमांड पर भेजा था. इसी दौरान हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ की जगह से महज 3 KM दूर कानपुर में ही 2 दिन था विकास दुबे
कैसे मारा गया रणबीर शुक्ला
पुलिस के मुताबिक रणबीर शुक्ला और उसके 3 साथियों ने महेवा के पास हाईवे पर लगभग 3 बजे रात में एक स्विफ्ट डिजायर कार DL1ZA3602 को लूटा था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सिविल लाइन थाने के पास रोकने की कोशिश की गई. इसी दौरान वो भागने लगे, जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो स्विफ्ट डिजायर एक पेड़ से टकरा गई और अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी की. इसी दौरान एक व्यक्ति को चोटें लगीं और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. लुटेरे की पहचान विकास दुबे का साथी रणवीर उर्फ बउआ दुबे की रुप में हुई है.जिसपर 50 हजार का इनाम था.
आज सुबह इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक व्यक्ति (बउआ दुबे) की मौत हुई, उसके पास से राइफल और पिस्टल बरामद हुई है. कानपुर पुलिस ने उसकी पहचान बउआ दुबे के रूप में की है. ये कानुपर मुठभेड़ की घटना में विकास दुबे के साथ था और इस पर 50,000 रुपये का इनाम था.आकाश तोमर, SSP, इटावा
इस दौरान पुलिस को एक पिस्तौल, एक डबल बैरल बंदूक और कई कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं 3 बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए स्कॉर्पियो से फरार हो गए.
6 और लोग हिरासत में
बुधवार को पुलिस ने विकास दुबे के करीबी अमर दुबे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. हमीरपुर में एनकाउंटर में मारे गए अमर दुबे को शरण देने वाले उसके रिश्तेदारों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमर दुबे के करीबी 6 रिस्तेदार को पुलिस ने पकड़ा है. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर से पहले अमर दुबे वहीं रात में रुका था. पुलिस ने नरोत्तम दीक्षित, दिनेश दीक्षित ,सतीश दीक्षित सहित 6 लोगो को पकड़ा है. मौदहा के अतरार गांव के रहने वाले है यह सभी अमर दुबे के करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)