पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने उसके हत्यारा होने की अटकलों को खारिज किया है. लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे कर्नाटक पुलिस के स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) का कहना है कि उसने राज्य के बीजापुर जिले के सिंदगी से 36 साल के परशुराम वाघमारे को गिरफ्तार किया है.
14 दिन की SIT हिरासत में भेजा गया
आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, बाघमारे को तीसरे एडिशनल मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए संदिग्ध को 14 दिन की SIT हिरासत में भेज दिया है. SIT चीफ बी के सिंह ने बताया कि जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी है जिससे ये संकेत मिले की लंकेश को गोली वाघमारे ने मारी थी. वाघमारे के हत्यारा होने से जुड़ी अटकलों के बीच अधिकारी ने कहा , ‘‘ नहीं. हमारी जांच में ये बात सामने नहीं आयी है. '' लंकेश हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाला वाघमारे छठा संदिग्ध है. एसआईटी इससे पहले के टी नवीन ऊर्फ होते मांजा, अमोल काले, मनोहर एदवे, सुजीत कुमार ऊर्फ प्रवीण और अमित देगवेकर को गिरफ्तार कर चुकी है.
एक ही पिस्तौल से हुई थी लंकेश-कलबुर्गी की हत्या
इससे पहले 8 जून को गौरी लंकेश और कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ. SIT की रिपोर्ट में बताया गया कि गौरी लंकेश और कलबुर्गी को मारने के लिए 7.65 एमएम की देसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया था. कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने 30 मई को अपनी पहली चार्जशीट के साथ ये फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंपी थी. बता दें कि पांच सितंबर , 2017 को घर के पास ही लंकेश को गोली मार दी गयी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)