ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही पिस्तौल से हुई थी गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या!

पिछले साल हुई थी गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश और कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या के मामले में एक खुलासा हुआ है. एक फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की हत्या एक ही पिस्तौल से की गई थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने बेंगुलरू कोर्ट में एक फोरेंसिक रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गौरी और लंकेश को मारने के लिए 7.65 एमएम की देसी बंदूक का इस्तेमाल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने 30 मई को अपनी पहली चार्जशीट के साथ ये फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंपी थी. मामले की जांच करने के लिए इस टीम का गठन करीब 8 महीने पहले किया गया था.

कलबुर्गी की हत्या 30 अगस्त 2015 को धारवाड़ में उनके घर पर की गई थी, जबकि गौरी लंकेश को 5 सितंबर 2017 की शाम उनके घर के सामने गोली मारी गई थी.

अखबार ने अपनी रिपोर्ट में ये भी बताया है कि 14 सितंबर 2017 को छापी गई उसकी रिपोर्ट में ये बताया गया था कि कलबुर्गी और गौरी लंकेश दोनों की हत्या के दौरान वहां मिली गोलियां और खोखे एक जैसे थे. पुलिस जांच के आधार पर ये भी मान रही है कि दोनों को मारने वाले एक हो सकते हैं.

इन कारणों से हुई गौरी लंकेश की हत्या?

एसआईटी की 30 मई की चार्जशीट के मुताबिक, गौरी लंकेश की हत्या हिंदू धर्म विरोधी बयानों के चलते की गई. गौरी की हत्या के आरोप में एसआईटी ने हिंदू संगठनों से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें मुख्य आरोपी नवीन कुमार को कर्नाटक के मद्दुर से पकड़ा गया था. इसके अलावा पिछले हफ्ते 4 और लोगों की गिरफ्तार हुई.

ये सारी गिरफ्तारी गौरी लंकेश की हत्या के मामले में हुई हैं. कलबुर्गी की हत्या में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×