ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक्रों-मोदी का नौका विहार खत्म, घाटों पर लगा कूड़े का ढेर

वाराणसी के घाटों पर गंदगी की भरमार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोमवार को जब फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरै पर पहुंचे थे तो पूरे शहर को संवारा गया था. वहां के घाटों को खूब सजाया गया था. उनकी यात्रा के कई दिनों पहले से ही हर उस रास्ते को चमकाया गया, जहां से उनका काफिला गुजरने वाला था, लेकिन एक दिन के बाद ही यहां का नजारा बदल गया और घाटों पर कूड़े का ढेर नजर आ रहा है.

वाराणसी के घाटों पर गंदगी की भरमार
वाराणसी के घाटों पर गंदगी की भरमार
(फोटो: ANI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की यात्रा के एक दिन पहले तक इन घाटों को खूब सजाया गया था. घाटों पर संस्कृति और आध्यात्म दिखाने की कोशिश में पूरे घाट को वहां के लोगों से खाली करा लिया गया. वहां नावों और पंडों तक को हटाया गया था, जिससे वहां के लोग काफी नाराज थे.

वाराणसी के घाटों पर गंदगी की भरमार
सजाये गए बनारस के घाट
(फोटोः विक्रांत दूबे)

पीएम के कार्यक्रम के खत्म होने के एक दिन बाद ही यहां का नजारा बदल गया और फिर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-

फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में सजे काशी घाट,हटे पुरोहित और नाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×