सोमवार को जब फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस के दौरै पर पहुंचे थे तो पूरे शहर को संवारा गया था. वहां के घाटों को खूब सजाया गया था. उनकी यात्रा के कई दिनों पहले से ही हर उस रास्ते को चमकाया गया, जहां से उनका काफिला गुजरने वाला था, लेकिन एक दिन के बाद ही यहां का नजारा बदल गया और घाटों पर कूड़े का ढेर नजर आ रहा है.
पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति की यात्रा के एक दिन पहले तक इन घाटों को खूब सजाया गया था. घाटों पर संस्कृति और आध्यात्म दिखाने की कोशिश में पूरे घाट को वहां के लोगों से खाली करा लिया गया. वहां नावों और पंडों तक को हटाया गया था, जिससे वहां के लोग काफी नाराज थे.
पीएम के कार्यक्रम के खत्म होने के एक दिन बाद ही यहां का नजारा बदल गया और फिर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें-
फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत में सजे काशी घाट,हटे पुरोहित और नाव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)