गोएयर की अहमदाबाद-जयपुर फ्लाइट में दो कबूतरों के घुसने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 28 फरवरी को जब फ्लाइट उड़ान भरने के लिए तैयार थी, तभी दो कबूतर फ्लाइट के अंदर घुस गए. कुछ यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब शेयर हो रहा है.
कबूतर जब गोएयर की फ्लाइट में अंदर आए तो यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि, कुछ देर बाद फ्लाइट के कर्मचारी ने कबूतरों को बाहर निकाल दिया. एयरलाइन ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, "दो कबूतर फ्लाइट जी 8702 में उस वक्त मिले जब यात्री उसमें बैठ रहे थे." इसमें आगे कहा, "चालक दल ने तुरंत प्रभाव से पक्षियों को बाहर निकालकर उड़ा दिया., फ्लाइट ने अपने निर्धारित समय पर ठीक 5 बजे उड़ान भरी."
अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए गए. कई यूजर्स ने इस घटना को कुणाल कामरा से भी जोड़कर वीडियो ट्वीट किया है.
एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- कबूतर फ्री में फ्लाइट की सवारी करना चाहते हैं.
वहीं, एक यूजर्स ने कहा कि किसी ने ध्यान नहीं दिया ये कबूतर पहले ही फ्लाइट में आ चुके थे.
एक यूजर ने लिखा, यहां दो कबूतरों की बात कही जा रही है दूसरा कबूतर किसी ने नहीं देखा. फैक्ट चेक करना चाहिए.
एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, इन कबूतरों को देखकर कुणाल कामरा को जलन हो रही होगी.
एक यूजर ने लिखा, पंछी, नदिया,पवन के झोकें, कोई सरहद न इन्हें रोके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)