भारत और चीन की तनातनी के बीच एक ऐप्लीकेशन भारत में काफी मशहूर हो गई थी. इस ऐप का नाम था- 'रिमूव चाइना ऐप्स', जिसके जरिए चीन में बनी ऐप्स को आप अपने मोबाइल फोन से हटा सकते हैं. यही इस ऐप का काम है. ये ऐप खुद ही स्मार्टफोन से चीन में डेवलप हुए ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देता है. लेकिन अब गूगल ने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है. यानी अब कोई भी इसे डाउनलोड नहीं कर पाएगा. जिसके बाद भारतीय यूजर्स ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.
क्यों बना पसंदीदा ऐप?
दरअसल ये ऐप अचानक से गूगल प्ले स्टोर के टॉप-10 ऐप्स में शामिल हो गया. लाखों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया और इसका इस्तेमाल चीन में बनी ऐप्स को अपने फोन से हटाने के लिए किया.
भारत और चीन के बीच शुरू हुए सीमा विवाद के बाद इस ऐप को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया. बता दें कि जब भी भारत-चीन में कोई विवाद होता है तो भारत में बायकॉट चाइना प्रोडक्ट जैसी कई मुहिम चलाई जाती हैं. ये ऐप भी इसी तरह का काम कर रहा था. इसीलिए लोगों ने इसे पसंद भी किया.
लेकिन इस ऐप के हटाए जाने के बाद ट्विटर पर लोगों ने जमकर गूगल की क्लास ले डाली. जिसके बाद लोगों ने कहा कि हम चीन के ऐप्स को खत्म करने वाली नई ऐप्स का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन रुकेंगे नहीं. साथ ही कुछ लोगों ने गूगल को चीन का समर्थक भी बताया.
किसने बनाया था ऐप
दरअस यह ऐप भारत में ही तैयार किया गया था. जयपुर बेस्ड वन टच ऐप लैब्स ने इस ऐप को बनाया था. इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद वन टच ऐप लैब्स ने ही ट्विटर पर जानकारी दी. हालांकि अब तक इस ऐप्लीकेशन डेवलप करने वाली कंपनी ने ये नहीं बताया है कि इस ऐप को किस आधार पर हटाया गया है. बता दें कि गूगल अपने प्ले स्टोर से उन ऐप्स को हटाता है, जो उनकी पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं.
इससे पहले गूगल ने एक भारतीय शॉर्ट वीडियो ऐप मित्रों (Mitron) को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था. जिसे लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब बहस की. बताया जा रहा था कि ये ऐप टिकटॉक को टक्कर देने के लिए बनाई गई थी. ये लगभग उसी तरह से काम करती थी. लेकिन प्ले स्टोर से हाल ही में इसे हटा दिया गया है. हालांकि कई लोगों का ये भी दावा है कि ये ऐप भारत में नहीं बनाई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)