ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगेगा लगाम, लोकसभा में पेश हुआ बिल

इस बिल में ऐसे अपराधियों को रखा गया है, जो कानूनी गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में भारी हंगामे के बीच भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के संबंधित बिल पेश कर किया गया. इस बिल में भगोड़े अपराधियों की प्रॉपर्टी जब्त करने और उनपर सख्त कार्रवाई करने जैसे प्रावधान शामिल किए गए हैं. इस बिल में ऐसे अपराधियों को रखा गया है, जो कानूनी गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग जाते हैं.

विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगौड़े अपराधियों पर नकेल कसने में ये बिल बेहद कारगार साबित हो सकता है. विधेयक को कुछ दिनों पहले ही कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस बिल के मुताबिक 100 करोड़ रुपये से अधिक बैंक के कर्ज को वापस नहीं करने वालों और जानबूझकर कर्ज नहीं लौटाने वाले कर्जदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.

हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच सोमवार को सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होने के कुछ ही मिनटों में विपक्षी दलों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और बैंकिंग अनियमितता सहित विभिन्न मुद्दों पर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस सांसद पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत लाने की मांग करते हुए नारेबाजी करते देखे गए.

लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा, लेकिन हंगामे के बीच यह संभव नहीं हो सका, इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

(इनपुट IANS)

ये भी पढ़ें-

पीएनबी घोटाले के बाद वो होने लगा जिस बात का डर था....

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×