ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा पर एक्शन की तैयारी में सरकार

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा पर हो सकती है कार्रवाई

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा फिर मुश्किल में फंसने वाले हैं. सरकारी आदेश न मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. सरकार की तरफ से सौंपे गए पद को उन्होंने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाकर फायर सर्विस और होमगार्ड्स के डीजी का पद दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्विस रूल का उल्लंघन

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक सरकारी निर्देश का पालन नहीं करने पर इसे सर्विस रूल्स का उल्लंघन माना जाता है. जिसके बाद अब गृह मंत्रालय वर्मा के खिलाफ तैयारी करने की तैयारी में है. मंत्रालय की तरफ से वर्मा को लास्ट वर्किंग डे के लिए ऑफिस ज्वॉइन करने को कहा गया है. लेकिन उन्होंन इसके लिए मना कर दिया.जिसके बाद अब उनके खिलाफ नोटिस जारी हो सकता है.

अधिकारियों के मुताबिक आलोक वर्मा को विभागीय कार्रवाई हो सकती है. इसके तहत पेंशन से संबंधित सुविधाएं तक छीनी जा सकती हैं. हालांकि अभी वर्मा की तरफ से जवाब आना बाकी है

इस्तीफा नहीं हुआ है स्वीकार

सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी. लेकिन सरकार की तरफ से उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि वर्मा को एक दिन के लिए ऑफिस जॉइन करना होगा, जिसके बाद ही उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्मा ने दी थे ये दलील

वर्मा ने सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाए जाने के बाद दलील दी थी कि उन्होंने DG फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस ऐंड होम गार्ड्स के लिए तय रिटायरमेंट की उम्र पहले ही पार कर ली है. इसीलिए अब वह चाहते हैं कि उन्हें CBI डायरेक्टर के पद से मुक्त होते ही रिटायर माना जाए. उन्होंने कहा था कि 31 जनवरी 2019 तक सीबीआई डायरेक्टर के तौर पर कार्यकाल दो साल तक के लिए निश्चित था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेलेक्शन कमिटी ने लिया था फैसला

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर फैसले के लिए बनाई गई सेलेक्ट कमिटी में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की तरफ से जस्टिस सीकरी, सरकार की तरफ से खुद पीएम मोदी और लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे. इस कमिटी ने 2-1 के फैसले से आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर के पद से हटाने का निर्देश दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×