ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुण जेटली ने CBI को सुनाया महाभारत का किस्सा, चंदा कोचर का जिक्र

अरुण जेटली ने  अमेरिका से सीबीआई को दी सलाह

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरुण जेटली अपने चेकअप के सिलसिले में फिलहाल अमेरिका में हैं. लेकिन जेटली लगातार भारत में हो रही राजनीतिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. अब अरुण जेटली ने एक ब्लॉग लिखा है जिसमें उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर मामले में सीबीआई को निशाने पर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई की जमकर खिंचाई

जेटली ने सीबीआई को बाकी की बातों पर ध्यान न देने और सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई करने की नसीहत दी. उन्होंने लिखा है कि भारत में ज्यादातर दोषियों को इसलिए सजा नहीं मिल पाती है क्योंकि जांच करने वाले लोग दुस्साहस करने लगते हैं और उन पर खुद तारीफ पाने की आदत हावी हो जाती है. उन्होंने कहा कि पेशेवर जांच करना और दुस्साहस में काफी अंतर होता है.

जेटली ने किसी भी बड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को सीधे निशाने पर लिया और उन्हें दोषियों को सजा देने और बेगुनाहों की रक्षा करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिना ठोस सबूतों के आधार पर किसी पर कार्रवाई करना गलत है
0

महाभारत का जिक्र

अरुण जेटली ने जांच अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरी हमारे जांच अधिकारियों को सलाह है कि वो साहसिक कदम उठाने की बजाय महाभारत में अर्जुन को दी गई सलाह को फॉलो करें. सिर्फ मछली की आंख पर ध्यान लगाएं. उनका सीधा मतलब था कि सीबीआई अधिकारियों को सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और बाकी की बातों पर बयानबाजी से बचना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंदा कोचर मामले का जिक्र

अरुण जेटली ने ब्लॉग में लिखा, हजारों किलोमीटर दूर बैठा मैं जब आईसीआईसीआई मामले में संभावित लक्ष्यों की सूची पढ़ता हूं तो एक ही बात दिमाग में आती है कि लक्ष्य पर ध्यान देने के बजाय दूसरा रास्ता क्यों चुना जा रहा है? अगर हम बैंकिंग उद्योग से हर किसी को बिना सबूत के जांच में शामिल करना शुरू करेंगे तो हम इससे क्या हासिल करने वाले हैं. इससे असल में नुकसान ही हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×