केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि सरकार को एयरपोर्ट्स और एयरलाइन्स का संचालन नहीं करना चाहिए. उन्होंने 2020 तक एयर इंडिया का निजीकरण हो जाने की भी उम्मीद जताई है.
नमो ऐप पर एक डिजिटल बैठक को संबोधित करते हुए पुरी ने रविवार को कहा, ‘‘मैं आपको दिल से कह सकता हूं कि सरकार को एयरपोर्ट्स का संचालन नहीं करना चाहिए और सरकार को एयरलाइन्स का भी संचालन नहीं करना चाहिए.’’
एयर इंडिया के निजीकरण पर पुरी ने कहा कि आकर्षक निविदा मिलने पर हमें इसका निजीकरण कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस साल के दौरान हम निजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे.
एयरपोर्ट्स और एयरलाइन्स के संचालन को लेकर पुरी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को अडाणी ग्रुप को लीज पर देने के केंद्रीय कैबिनेट के 19 अगस्त के फैसले का विरोध किया है.
केंद्रीय कैबिनेट ने अडाणी ग्रुप को 50 साल के लिए पीपीपी मॉडल के तहत तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट देने की मंजूरी दी है.
बता दें कि केंद्र सरकार की भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पास देशभर में सौ से ज्यादा एयरपोर्ट्स का स्वामित्व है और एएआई ही उनका प्रबंधन संभालती है.
पुरी ने केंद्र द्वारा एयरपोर्ट्स के निजीकरण के कदम का बचाव करते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान उन्होंने "दिल्ली, मुंबई एयरपोर्ट्स का निजीकरण किया था."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)