जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 5 CRPF जवान और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, त्राल चौक के बस स्टैंड पर ये हमला हुआ.
इससे ठीक पहले, शुक्रवार को ही अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया था.
ISJK सरगना समेत 4 आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) के सरगना समेत 4 आतंकियों को मार गिराया. ये मुठभेड़ सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने से छह दिन पहले हुई है.
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच श्रीगुफवारा तहसील के खैरम गांव में हुई. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की भी मौत हो गई.
पुलिस ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया खबर मिलने के बाद नेशनल हाइवे से 23 किलोमीटर दूर और पर्यटक स्थल पहलगाम के सामने स्थित खैरम में अभियान शुरू हुआ. पुलिस ने मारे गए एक आतंकवादी की पहचान दाऊद अहमद सोफी के रूप में की है. वह आईएसजेके का प्रमुख था और माना जाता है कि वह हत्या और पथराव के कई मामलों में भी शामिल था.
चार आतंकियों को मार गिराने को बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने 28 जून से शुरू हो रही दो महीने की अमरनाथ यात्रा से पहले आतंकी संगठनों के खिलाफ अभियान तेज किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब लोगों के ग्रुप ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया, तो घटनास्थल के पास झड़प शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया और कई लोग घायल हो गए.
प्रशासन ने घाटी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा संस्पेंड कर दी है.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की शामत, ब्लैक कैट कमांडो की तैनाती जल्द
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)