गुजरात के बनासकांठा जिले में तीर्थस्थल अंबाजी के पास सोमवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की खबर है और 50 अन्य घायल हो गए.
पुलिस अधीक्षक अजीत राजीयण ने बताया कि बारिश की वजह से बस फिसलकर त्रिशुलिया घाट के पास पलट गई.
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंच गया. राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया. पुलिस टीम के साथ-साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई.
स्थानीय लोगों की मदद से बस हादसे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
मुख्यमंत्री रूपाणी ने जताया दुख
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बनासकांठा में हुए हादसे पर दुख जताया है. रूपाणी ने लिखा, ‘त्रिशूला घाट के पास हुई सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि की खबर से दुखी हूं. प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं. प्रार्थना करता हूं कि जो इस हादसे में जख्मी हुए हैं, वह जल्द से जल्द स्वस्थ हों. मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’
पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'बनासकांठा से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है. मैं इस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. स्थानीय प्रशासन हर प्रकार की संभव मदद देने के लिए काम कर रहा है. मैं प्रार्थना करता हूं कि हादसे में घायल लोग जल्द ठीक हों.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)