गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है. वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को है. रिजल्ट 8 दिसंबर को. गुजरात में कुल 4.9 करोड़ वोटर हैं. पहले फेज में गुजरात के 89 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिस पर 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. 100 उम्मीदवारों पर गंभीर मामले दर्ज हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार हैं. पढ़े लिखे उम्मीदवारों की बात करें तो 492 (62%) 12वीं पास हैं. महिला उम्मीदवारों में भी बीजेपी के सबसे ज्यादा 9 उम्मीदवार हैं. साल 2017 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी को 99 (49.05% वोट) और कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)