ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात: केमिकल टैंक की सफाई कर रहे 4 मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

टैंक में मौजूद केमिकल वेस्ट की वजह से बनी जहरीली गैस

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात में एक केमिकल टैंक को साफ करते हुए चार मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जिस टैंक को मजदूर साफ कर रहे थे उसमें खतरनाक गैस थी. जैसे ही मजदूर टैंक में सफाई के लिए उतरे जहरीली गैस सांसों के जरिए उनके शरीर तक पहुंची और चारों की मौत हो गई. ये जहरीली गैस केमिकल वेस्ट की वजह से टैंक में बन गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब जिस फैक्ट्री का ये केमिकल टैंक था उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. इस घटना को लेकर डीएसपी नितीश पांडे ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रोसेस जारी है. जल्द उन पर कार्रवाई होगी.

ये पूरी घटना सीमेज के नजदीक धोली गांव की बताई जा रही है. चिरिपाल ग्रुप ऑफ कंपनीज के केमिकल टैंक को साफ करने के लिए इन मजदूरों को बुलाया गया था. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या कंपनी के केमिकल एक्सपर्स्ट्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि टैंक में जहरीली गैस हो सकती है? मामले को लेकर पुलिस कंपनी के मालिकों से पूछताछ भी कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×