ADVERTISEMENTREMOVE AD

Morbi Bridge: BJP MP मोहनभाई के परिवार के 12 लोगों की मौत, 5 बच्चे भी शामिल

Morbi Bridge: 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर 500 के करीब लोग पहुंच गए थे जिसके बाद ये हादसा हुआ.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के मोरबी  (Morbi Bridge Collapse) हादसे में मरने वालों का आकड़ा 132 से ज्यादा हो चुका है. इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई है. इंडिया टुडे से बात करते हुए, कल्याणजी कुंदरिया ने कहा कि- 'मैंने परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं' वो लोग मेरी बहन के परिवार से थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन खोज और बचाव अभियान चला रहा है. हादसे में बचे सभी लोगों को बचा लिया गया है और मच्छू नदी में फंसे लोगों के शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं.

बता दें कि ये हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब छठ पूजा के लिए लोग पहुंचे थे. 100 लोगों की क्षमता वाले पुल पर 500 के करीब लोग पहुंच गए थे जिसके बाद ये हादसा हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया कि मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य सरकार ने एक जांच पैनल का गठन किया है, जो दुर्घटना की जांच करेगी.
0

मोदी ने एकता नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरा दिल मोरबी पुल ढहने वाले पीड़ितों के लिए है, अपने जीवन में मैंने शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया हो, मैं एकता नगर में हूं, लेकिन मेरा दिल और दिमाग पीड़ितों के साथ है.

उन्होंने कहा, एक तरफ मेरा दिल दुख रहा है और दूसरी तरफ मुझे अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है. मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने दुर्घटना में अपनी जान गंवाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×