ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम में नमाज पर फिर विवादः ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच हुई नमाज

गुरुग्राम के सेक्टर 37 में जुमे की नमाज के वक्त हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 37 में एक बार फिर खुले में जुमे की नमाज (Friday Namaz) पढ़ने को लेकर विवाद हुआ. कुछ हिंदू संगठनों ने फिर से नमाज पढ़ने वाली जगह पर जाकर 26/11 मुंबई हमलों पर कार्यक्रम करने की बात कही. वहां मुस्लिम नमाज पढ़ने के लिए भी पहुंचे हुए थे, देखते ही देखते तनाव बढ़ गया. नमाज का विरोध कर रहे लोग जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले तो नमाज के लिए इकट्ठे हुए लोगों ने वापस जाने का फैसला किया लेकिन फिर करीब 25 लोगों ने वहां पर नमाज पढ़ी. जिस वक्त वो नमाज पढ़ रहे थे विरोध कर रहे लोग करीब 30 मीटर से नारेबाजी कर रहे थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नमाज की जगह पर करीब 150 पुलिसकर्मी थे लेकिन दोनों समूहों के बीच में केवल 30 ही दिख रहे थे. इसके बाद जैसे ही नमाज पूरी हुई हिंदू संगठनों में से दो लोग उस तरफ पहुंच गए लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़कर शांति से चले गए.

0

गुरुद्वारों में नमाज नहीं होगी नमाज

शहर की गुरुद्वारा सिंह सभा समिति के मुताबिक मुसलमानों को नमाज के लिए जगह की पेशकश नहीं की जाएगी, क्योंकि उन्होंने जगह की मांग नहीं की है. इससे पहले कई गुरुद्वारा समितियों ने गुरुद्वारे में मुस्लिमों से नमाज पढ़ने के लिए कहा था. हालांकि गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े रहने के अपने वादे को दोहराया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब दो हफ्ते पहले भी गुरुग्राम के सेक्टर-12 ए इलाके में नमाज को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि कथित तौर पर कुछ लोगों ने नमाज की जगह पर वॉलीबॉल कोर्ट बना लिया था.

कुछ दिन पहले सेक्टर-12 ए से ही 30 लोगों को हिरासत में लिया गया था. जब शुरुआत में खुले में नमाज का विरोध होना शुरू हुआ था तब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि सबको प्रार्थना करने का अधिकार है लेकिन नमाज के लिए रास्तों को नहीं रोका जाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोले दोनों पक्ष के लोग?

हिंदू संगठन की तरफ से इस बात का विरोध जताया गया कि खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी और इसका लगातार वह विरोध करते रहेंगे. वहीं दूसरी दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से कहना है कि प्रशासन की तरफ से सेक्टर 37 की जगह सुनिश्चित की गई है और उसी के चलते वहां नमाज कराई गई, जहां पिछले काफी समय से नमाज हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस वक्त नमाज पढ़ी जा रही थी उसी वक्त हिंदू संगठन ने हवन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. यही नहीं नमाज के दौरान एक शख्स ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है विवाद?

दरअसल पहले भी गुरुग्राम में खुले में नामज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने नमाज के लिए कुछ जगहें निर्धारित कर दी थीं. उन्हीं में से एक जगह सेक्टर-37 भी है. अब यहां कुछ हिंदू संगठन नमाज का विरोध कर रहे हैं जो पिछले कई हफ्तों से चल रहा है. सेक्टर 12-ए में भी लोगों ने नमाज का विरोध किया था, जहां नमाज की जगह पर गोबर के उपले पाथ दिये गये थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×