ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुग्राम सुसाइड केस: पेरेंट्स की नाबालिग लड़की के खिलाफ शिकायत

नाबालिग लड़की ने लगाया था लड़के पर मोलेस्टेशन का आरोप

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ दिन पहने गुरुग्राम में एक 17 साल के लड़के ने 11वीं मंजिल पर मौजूद अपने फ्लैट से कूदक आत्महत्या कर ली थी. लड़के के माता-पिता ने अब एक नाबालिग लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लड़के पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 मई को दर्ज इस शिकायत में लड़के के पिता ने ऑनलाइन हैरेसमेंट और बेटे की सुसाइड को लेकर ट्रोल करने का आरोप लगाया है.

क्विंट से बात करते हुए, गुड़गांव पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कंफर्म किया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. नाबालिग लड़की से पूछताछ के सवाल पर उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया.

“मामले की जांच जारी है. क्योंकि मृतक नाबालिग है, मामले को ध्यान से हैंडल करने की जरूरत है.”
सुभाष बोकन, प्रवक्ता, गुड़गांव पुलिस

इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है.

0

मेरी कहानी गलत नहीं

नाबालिग लड़के के खिलाफ मोलेस्टेशन का आरोप ‘बॉयज लॉकर रूम’ स्कैंडल के आस-पास ही सामने आया था.

4 मई को, सोशल मीडिया पर दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले लड़कों के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिसमें वो एक इंस्टाग्राम ग्रुप चैट में लड़कियों को लेकर अश्लील बातें कर रहे हैं और लड़कियों की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि दो साल पहले उसे मोलेस्ट किया गया था. उसने बताया कि ये हादसा उसकी बिल्डिंग के बेसमेंट में हुआ था.

लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर उसने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “उसकी मौत के बाद मुझपर हमले हो रहे थे, जिसके बाद मैंने अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया. ये दुखद है कि उसने ये कदम उठाया. लेकिन इससे मेरोी कहानी गलत साबित नहीं होती.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सुसाइड के लिए हुआ ट्रोल'

मृतक के पिता ने अपनी शिकायत में बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल में कानूनी बदलाव की मांग की है. द टाइम्स ऑफ इंडिया से उन्होंने कहा, “ये सोशल मीडिया कंपनी, सरकार और दूसरी एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वो इन अफवाहों और फेक पोस्ट को रोकें, जो किसी की जान भी ले सकते हैं.”

पुलिस के मुताबिक, घटना सेक्टर 53 के डीएलएफ फेज 5 की है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच के लिए लड़के का फोन फॉरेंसिक में भेज दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर, दिल्ली के ‘बॉयज लॉकर रूम’ स्कैंडल में, दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम चैट ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है. तकरीबन 10 छात्रों से पूछताछ की जा रही है. इस मामले के संबंध में एक नाबालिग को गिरफ्तार भी किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×