ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gyanvapi सर्वे रिपोर्ट लीक:त्रिशूल-कलश चिह्न मिलने का दावा-जानिए और क्या लिखा है

ज्ञानवापी मामले में विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की सर्वे रिपोर्ट आज ही अदालत में पेश की गयी थी

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्ञानवापी मामले में विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की गुरुवार, 19 मई को वाराणसी की अदालत में पेश रिपोर्ट (Gyanvapi Masjid Survey Report) लीक हो गई है. वायरल हो रहे 12 पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार सर्वे टीम ने मस्जिद की दीवारों पर हिंदू प्रतीक चिन्हों के मिलने का दावा किया है. इसमें साथ ही उस 'शिवलिंग' के मिलने का भी जिक्र है जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है.

0

मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल,कलश के निशान- लीक रिपोर्ट में दावा

ज्ञानवापी मामले में लीक हुई विशेष कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह की रिपोर्ट के अनुसार टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान पाया कि तहखाने के खंबों पर पान और फूल की आकृति थी जबकि मस्जिद की दीवार के पत्थर पर त्रिशूल और कलश के निशान पाए जाने का दावा किया गया है.

रिपोर्ट में मस्जिद के अंदर कथित शिवलिंग मिलने का भी जिक्र है. रिपोर्ट के अनुसार सर्वे टीम ने जब कुंड का पानी कम किया गया तो काले रंग की गोलाकार पत्थरनुमा आकृति मिली जिसकी ऊंचाई लगभग 2.5 फ़ीट रही होगी.

रिपोर्ट में लिखा है कि इस आकृति के ऊपर टीम को कटा हुआ गोलाकार डिजाइन का अलग सफेद पत्थर दिखाई पड़ा जिसके बीचो-बीच छेद था. यह छेद 63 CM गहरा पाया गया जबकि इसकी गोलाकार आकृति के बेस का व्यास (रेडियस) 4 फ़ुट पाया गया.

इसी आकृति को वादी पक्ष ने शिवलिंग कहा है तो मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आकृति की पूरी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई. आकृति के आस पास एक छेद को छोड़ कर दूसरा छेद नहीं पाया गया.

कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सामान्य रूप से बड़े शिवलिंग का जो आकार होता है वैसे ही इसका आकार प्रतीत होता है. हालांकि आकृति के ऊपर अलग मैटेरियल का गोलाकार पत्थर रखा गया है जिन पर पांच-पांच खांचे बने हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा सर्वे की जानकारी मीडिया मे लीक करने के आरोप में हटे थे

गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्रा को उन आरोपों के बाद हटाया गया था कि वे सर्वे की जानकारी मीडिया मे लीक कर रहे हैं. अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन चले सर्वे के बाद कमीशन की रिपोर्ट गुरुवार को कोर्ट को सौंपी गई है.

जबकि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई शुक्रवार, 20 मई को दोपहर 3 बजे तीन जजों की बेंच करेगी. कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने को कहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×