ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी के मंत्री बोले- हनुमानजी जाट थे, साबित करने को दिया ये तर्क

BJP के MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान को बताया मुसलमान

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हनुमानजी की जाति पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी को दलित बताया और अब उनके ही मंत्री ने हनुमानजी को ‘जाट’ करार दिया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि उन्हें लगता है कि हनुमानजी 'जाट' थे. उन्होंने अपनी बात को साबित करने के लिए एक तर्क भी दिया है, उन्होंने कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम किसी के स्वभाव से ये पता करते हैं कि ये किसके वंशज होंगे. जैसे हम वैश्य जाति का ये मानते हैं कि वो अग्रसेन के वंशज हैं, क्योंकि अग्रसेन महाराज खुद व्यापार करते थे. इसलिए जाट का स्वभाव होता है कि अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा हो तो वो बिना बात के, चाहे जान-पहिचान हो या ना हो, वो उसमें जरूर कूद पड़ता है. जिस तरह से भगवान राम की पत्नी सीता का रावण ने अपहरण किया और हनुमानजी जिस तरह से उसमें शामिल हुए उससे लगता है कि हनुमानजी की प्रवृति जाटों की प्रवृति से मिलती है. इसलिए मैंने कहा कि हनुमानजी जाट ही होंगे.
0

BJP के MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान को बताया मुसलमान

इससे पहले बीजेपी के MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान को 'मुसलमान' बताया था. बुक्कल नवाब ने कहा, "हमारा मानना है कि हनुमानजी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमान लोगों के नाम रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो सब नाम करीब-करीब हनुमान जी के नाम ही रखे जाते हैं."

बुक्कल नवाब ने ये भी ‘तर्क’ दिया कि हिंदुओं में किसी व्यक्ति का भी नाम हनुमान जी के नाम पर नहीं होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसी ने बताया दलित तो किसी ने बताया आदिवासी

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान हनुमानजी को दलित बताया था.

योगी के इस बयान के बाद शुरू हुई सियासत के दो दिन बाद ही नेशनल कमीशन फॉर शिड्यूल्ड ट्राइब्स के मुखिया नंद कुमार ने कहा था कि हनुमानजी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×