विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने खिलाफ हो रही बड़ी साजिश का खुलासा किया, तो थोड़ी देर बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उनसे मिलने पहुंचे.
तोगड़िया से मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ऊपर जमकर हमला बोला. तोगड़िया से मुलाकात करने वालों में कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- तोगड़िया अपनी दास्तां सुनाते सुनाते क्यों रोए?
प्रवीण तोगड़िया से मिलने के बाद हार्दिक पटेल ने कहा नरेंद्र भाई और अमित शाह भाई दोनों मिलकर साजिश रच रहे हैं.
सोमवार को बेहोशी की हालत में मिले थे तोगड़िया
बता दें कि प्रवीण तोगड़िया सोमवार को बेहोशी की हालत में मिले थे. उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार को तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किए. तोगड़िया ने आरोप लगाया कि ‘कुछ लोग' उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें एक पुलिस मुठभेड़ में मारने की साजिश रची गई .
ये भी पढ़ें-
VHP के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया बेहोशी की हालत में मिले: रिपोर्ट्स
मैं छिप गया था, क्योंकि मुझे डर था कि पुलिस मुठभेड़ में मार देगी. मुझे राम मंदिर, किसानों और गोवध जैसे मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जा रहा है. एक दशक पुराने मामले को लेकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है, यह मेरी आवाज को दबाने की कोशिश है.
तोगड़िया ने रोते हुए कहा- राजस्थान पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आई थी. उन्होंने दावा किया कि हिंदु समुदाय की आवाज उठाने के लिए उन्हें चुप कराने की कोशिशें की जा रही हैं.
तोगड़िया ने कहा, ‘मुझे लगा कि दुर्घटना होगी तो होगी, लेकिन देश में स्थिति बिगड़ जाएगी. इसलिए मैं अपनी सिक्योरिटी को बताकर अपने एक पुराने कार्यकर्ता के साथ बाहर निकल गया.’
ये भी पढ़ें-
मीडिया के सामने रोए तोगड़िया, कहा- मेरे एनकाउंटर की साजिश रची गई
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)