ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कांग्रेस में संकट के बीच हरीश रावत छोड़ना चाहते हैं प्रदेश इंचार्ज का पद

हालांकि Harish Rawat ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में एक बार फिर उथल-पुथल के बीच राज्य के इंचार्ज हरीश रावत (Harish Rawat) ने जिम्मेदारी छोड़ने की इच्छा जताई है. रावत ने अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनावों (Uttarakhand Elections) का हवाला देते हुए पंजाब में कांग्रेस इंचार्ज के पद से मुक्त किए जाने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड चुनावों पर ध्यान देने के लिए वो पंजाब इंचार्ज की भूमिका छोड़ना चाहते हैं. रावत ऐसे समय में जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं जब पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के बीच फिर तनाव पैदा हो गया है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को देहरादून में मीडिया से बातचीत में पद छोड़ने की इच्छा की पुष्टि की और साथ ही विधानसभा चुनावों को वजह भी बताया.

0
हालांकि, रावत ने कहा कि पार्टी जो भी निर्देश देगी वो उसे मानेंगे. रावत ने कहा, "अगर पार्टी कहेगी कि पंजाब इंचार्ज बने रहो, तो मैं वही करूंगा."

2022 में पंजाब और उत्तराखंड दोनों राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस पंजाब में सत्ता अपने पास रखने के लिए लड़ेगी तो उत्तराखंड में वो सत्ताधारी बीजेपी को हराने की कोशिश में है.

हरीश रावत इस समय दिल्ली में कांग्रेस लीडरशिप से मुलाकात कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों के विवादित बयानों के बाद मुख्यमंत्री के साथ तनाव फिर बढ़ गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×