ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया के खिलाफ तुच्छ बयान के लिए माफी मांगें खट्टर: कांग्रेस

कांग्रेस ने खट्टर के बयान का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस ने अपनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर दिए गए एक बयान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से माफी की मांग की है. पार्टी ने 14 अक्टूबर को खट्टर के इस बयान का एक हिस्सा ट्वीट कर शेयर किया है.

इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपने तुच्छ बयान, महिलाओं के अपमान और असामाजिक सोच के लिए मुख्यमंत्री खट्टर को देश की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने खट्टर से जिस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है, वो उन्होंने 13 अक्टूबर को एक चुनावी रैली में दिया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उस दौरान खट्टर ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया और कहना शुरू कर दिया कि पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर से होना चाहिए.''

उन्होंने कहा, ''हमने सोचा कि यह परिवारवाद को दूर करने के लिए अच्छा है, लेकिन उन्होंने नए अध्यक्ष की तलाश में देशभर में घूमकर 3 महीने बिता दिए. 3 महीने बाद कौन अध्यक्ष बना? सोनिया गांधी.'' इसके बाद खट्टर ने वो बात कही, जिसे कांग्रेस ने अपने ट्वीट में शेयर कर खट्टर से माफी मांगने को कहा है.

इस मामले पर हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है, ''मुख्यमंत्री जी, अपने अंदर झांककर देखिए कि आपकी इस तरह की टिप्पणियां हरियाणा की महिलाओं और पूरे समाज की महिलाओं को किस तरह से दर्शाती हैं.''

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने इस मामले पर कहा है,

‘’मैं सोनिया गांधी के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की कड़े और साफ तौर पर निंदा करती हूं. कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उनका बयान असंसदीय है, यह साफ तौर पर महिलाओं के प्रति उनका और BJP का असम्मानजनक रुख दिखाता है.’’
सुष्मिता देव, अध्यक्ष, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस

सुष्मिता देव ने कहा है कि चर्चा के स्तर को गिराना असली मुद्दों से भागने की एक कोशिश है. उन्होंने कहा है कि बेरोजगारी और आर्थिक मंदी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''क्या कोई इस बात से इनकार कर सकता है कि हरियाणा भारत का रेप कैपिटल बन चुका है. यहां अपहरण की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.'' सुष्मिता देव ने कहा कि हरियाणा के सीएम के पास उन असली मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है, जो राज्य के लोगों, खासकर महिलाओं को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×