ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में क्यों हो रहे काफी गलत रिपोर्ट दर वाले कोरोना टेस्ट?: HC

कोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा सवाल

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 के आरटी/पीसीआर टेस्ट कम होने को लेकर नाखुशी जताई है. हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से पूछा कि वो रैपिड एंटीजन टेस्ट क्यों करा रही है, जबकि इसकी रिपोर्ट गलत आने की दर बहुत ज्यादा है. कोर्ट ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट से जुड़ी, वकील राकेश मेहरोत्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने कहा कि दिल्ली सरकार रैपिड एंटीजन टेस्ट के साथ कैसे आगे बढ़ सकती है, जबकि इसकी गलत निगेटिव रिपोर्ट आने की दर बहुत ज्यादा है और आरटी/ पीसीआर टेस्ट कराने की सलाह सिर्फ उन लोगों को दी जा रही है, जिनमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं. हाई कोर्ट ने कहा कि आईसीएमआर ने नहीं कहा है कि जांच इस तरीके से करानी होगी.
0

दिल्ली सरकार के वकील सत्यकाम ने कोर्ट में दलील दी कि स्वास्थ्य विभाग आईसीएमआर की उन गाइडलाइन्स का पालन कर रहा है, जिनमें कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट जिन लोगों की नेगेटिव आएगी और उनमें इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखेंगे, उनकी आरटी/पीसीआर जांच कराई जाए.

हालांकि, वकील राकेश मेहरोत्रा ने कोर्ट से कहा कि आईसीएमआर ने बस इतना कहा है कि जिन लोगों में इंफ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखेंगे और रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आएगी, उन्हें आरटी/पीसीआर जांच से गुजरना होगा और यह रणनीति उन लोगों पर लागू नहीं होती जो श्वसन संबंधी गंभीर बीमारी (एसएआरआई) से ग्रसित हैं.

दिल्ली सरकार ने कहा कि ज्यादा रिस्क की आशंका वाले लोगों की अपनी लिस्ट में उसने एसएआरआई को भी शामिल किया है, जिन्हें पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट से गुजरना होगा.

आईसीएमआर का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्र सरकार के वकील अनुराग आहलूवालिया ने कोर्ट से कहा कि उसने कभी भी रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एसएआरआई की सिफारिश नहीं की और यह इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों जैसा नहीं है.

कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा, ‘‘आप आईसीएमआर की सलाह में बदलाव क्यों कर रहे हो? आप अपने मुताबिक इसकी व्याख्या नहीं कर सकते.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×