ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेटे की हार पर भावुक हुए कुमारस्वामी, बीच सभा में छलक आए आंसू

कुमारस्वामी ने कहा कि मांड्या के लोगों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के एक इवेंट में आंसू छलक आए. मांड्या में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, जब वो बोलते-बोलते रो पड़े. इस सीट से बेटे की हार पर भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि मांड्या के लोगों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुमारस्वामी 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए जेडीएस उम्मीदवार बीएल देवराजू के लिए कैंपेन कर रहे थे.

‘मुझे राजनीति नहीं चाहिए, सीएम का पद भी नहीं चाहिए. मुझे बस आपका प्यार चाहिए. मुझे नहीं मालूम कि मेरा बेटा क्यों हार गया. मैं नहीं चाहता था कि वो मांड्या से चुनाव लड़े, लेकिन मांड्या के मेरे अपने लोग ये चाहते थे, लेकिन उन्होंने बेटे को सपोर्ट नहीं किया. इससे मुझे दुख पहुंचा है.’
एचडी कुमारस्वामी, मुख्यमंत्री, कर्नाटक

कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें चुनाव हारने का दुख नहीं है, बल्कि इस बात से चोट पहुंची है कि उनके अपने लोगों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया.

कुमारस्वामी के बेटे और एचडी देवगौड़ा के पोते, निखिल को मांड्या सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार और कन्नड़ एक्ट्रेस सुमलता अंबरीश के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×