ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में अभी और सताएगी गर्मी, 10-12 मई तक 44 डिग्री तक जा सकता है पारा

राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा-पंजाब में भी हीटवेव की स्थिति बनेगी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंगलवार, 10 मई को एक बार फिर से हीटवेव की स्थिति बन सकती है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि इस दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. रविवार को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 40.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिल्ली का सबसे गर्म इलाका जफरपुर रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.

मौसम विभाग के इस ट्वीट के अनुसार 10 मई से 12 मई तक राजस्थान समेत, महाराष्ट्र के विदर्भ, पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण हरियाणा-पंजाब और दिल्ली में भीषण गर्मी होगी यानि तापमान बढ़ेगा.
0

इस बीच ओजोन का खतरा भी बढ़ा

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार, जमीनी स्तर से ओजोन का स्तर बढ़ गया है. इसका मतलब ऐसी गैस की मात्रा बढ़ गई है जो अस्थमा और सांस लेने से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए खतरनाक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों पहले ही अधिकारियों को हीटवेव और आग की घटनाओं से होने वाली मौतों से बचने के लिए सभी उपाय करने और हीटवेव प्रबंधन और मानसून की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक कर चुके हैं.

दूसरी ओर आईएमडी ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में चक्रवात असानी के तेज रफ्तार से बढ़ने की भी पुष्टि की है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×