ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में भारी पुलिस बल की तैनाती, धारा 144 लागू

पुलिस के मुताबिक, यह कदम ऐहितियातन उठाया गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में 1 मार्च को भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और CrPC की धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, यह कदम एहतियातन उठाया गया है.

पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब दक्षिणपंथी संगठन हिंदू सेना ने 1 मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया. हालांकि 29 फरवरी को पुलिस के दखल के बाद इस संगठन ने शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोधी धरने के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू सेना ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने शाहीन बाग धरने के खिलाफ 1 मार्च के उसके प्रदर्शन को वापस लेने का उस पर दबाव बनाया.

ज्वाइंट कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव ने इस मामले पर कहा, ‘’एहतियात के तौर पर, यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. हमारा मकसद कानून व्यवस्था को बरकरार रखना और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकना है.’’

वहीं, एक अन्य संबंधित अधिकारी ने बताया कि दो महिलाकर्मियों की टुकड़ियों समेत 12 टुकड़ियों को शाहीन बाग में तैनात किया गया है. स्थानीय पुलिस के साथ चार पुलिस जिलों के 100 पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

CAA के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में रोज सैकड़ों महिलाएं भागीदारी कर रही हैं.

(इनपुट्स: ANI, PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×