ADVERTISEMENTREMOVE AD

चक्रवाती तूफान ‘महा’ का असर, इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

7 नवंबर को गुजरात तट से टकराएगा तूफान!

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरब सागर से उठे चक्रवाती-तूफान 'महा' का असर देश के कई राज्यों में दिखने लगा है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, अंडमान निकोबार में आंशिक बादलों के छाने के साथ हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच बारिश होगी. वहीं गुजरात में 7 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है. 90 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा समेत लगभग 20 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है.

7 नवंबर को गुजरात तट से टकराएगा तूफान!

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गुजरात में पोरबंदर से पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 650 किमी और अरब सागर में वेरावल से 700 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम एरिया पर असर डालेगा.

चक्रवात तूफान के तेजी से पूर्व-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है. 7 नवंबर की सुबह लगभग 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान का गुजरात तट से टकराने की बहुत संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग

सात नवंबर को गुजरात के भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद और वडोदरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

इस बीच, राज्य सरकार ने पहले ही राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की 15 अतिरिक्त टीमों को बुला लिया है. जबकि भारतीय नौसेना भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि सरकार जान-माल के किसी भी नुकसान को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×