तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें सीडीएस और उनकी पत्नी समेत 11 लोगों की मौत हुई. इनमें आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander prithi singh) भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि वही इस Mi-17 हेलिकॉप्टर को उड़ा रहे थे. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर आगरा उनके घर पहुंचा तो सभी की आंखे नम हो गईं. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी परिवार से मिलने पहुंचे.
परिवार को 50 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी
शहीद पृथ्वी सिंह के परिवार से मिलने के दौरान सीएम योगी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं आज विंग कमांडर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूं. सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है. आज देश इस हादसे से आहत है. आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं. हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनों से मुलाकात की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा. केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)