कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों के अंदर हिजाब (Hijab Row) पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को सभी डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों के लिए 12 से 16 फरवरी तक अवकाश की घोषणा की है. शैक्षणिक संस्थानों के अंदर हिजाब पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है जबकि राज्य सरकार ने 10वीं क्लास तक के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है.
कर्नाटक हाई कोर्ट की सुनवाई के बाद, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को कहा था कि कक्षा 10 तक के स्कूल सोमवार को फिर से खुलेंगे.
"मैं सभी से मिलकर काम करने और कॉलेजों में शांति बहाल करने की अपील करता हूं. 10वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल सोमवार से फिर से खुलेंगे."
कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद कहा था कि जबतक मामला कोर्ट के सामने है तबतक शैक्षणिक संस्थानों में स्टूडेंट कोई धार्मिक पोशाक पहनकर न आए, चाहे वह हिजाब हो या भगवा स्कार्फ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)