ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफसर बोला पासपोर्ट के लिए धर्म बदलना पड़ेगा,चिल्लाकर अपमानित किया

मुस्लिम होने की वजह से नहीं जारी किया गया था पासपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुस्लिम पति और उसकी हिंदू पत्नी को कथित तौर पर अपमानित करने वाले पासपोर्ट अफसर का तबादला कर दिया गया है. पीएमओ से लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत और हंगामे के बाद पति-पत्नी दोनों को पासपोर्ट इश्यू कर दिया गया है.

तन्वी सेठ और उनके पति अनस सिद्दिकी का आरोप है कि पासपोर्ट अफसर विकास मिश्रा ने दोनों पर तानों की बौछार कर दी, चिल्लाकर अपमानित किया और पासपोर्ट जारी करने के लिए अनस सिद्दिकी को धर्म बदलने का दबाव बनाया. दोनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ में ट्वीट करके शिकायत की, हंगामा हुआ तब जाकर इस अफसर का तबादला कर दिया गया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफसर पर कार्रवाई होगी

लखनऊ के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी ने सफाई दी है कि इस कपल का पासपोर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही आरोपी अधिकारी के गलती के लिए उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमें इस घटना पर दुख है और सुनिश्चित किया जाएगा कि इसे आगे से ना दोहराया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

लखनऊ में रहने वाली तन्वी सेठ और उनके पति मोहम्मद अनस सिद्दकी ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. तन्वी ने आरोप लगाया है कि 20 जून को लखनऊ स्थित पासपोर्ट ऑफिस में जब वो पासपोर्ट बनवाने गई थी. वहां पर पासपोर्ट अधिकारी ने उसके साथ बदतमीजी और झाड़ लगाई. तन्वी ने कहा, “दो चरण के इंटरव्यू तो हो गए थे. मगर तीसरे चरण में वहां मौजूद अधिकारी विकास मिश्रा ने उन्हें नाम बदलने को कहा या उनके पति को धर्म बदलने को कहा.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तन्वी के पति मोहम्मद अनस ने कहा, “हमारे पास पासपोर्ट के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे. इसके बावजूद पासपोर्ट अधिकारी ने इसे जारी करने से इनकार कर दिया. हमने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस बारे में ट्वीट किया तो हमें रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में एक अधिकारी से मिलने के लिए कहा गया. बाद में अधिकारियों ने माफी मांगी और हमें हमारे पासपोर्ट मिल गए.”

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल योगा डे: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस से सीखें योग

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×