जापान की कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने अगले महीने यानी अप्रैल से अपनी कारों की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि ढुलाई शुल्क और उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है.
कंपनी की तरफ से बयान में कहा गया है कि हाल में लॉन्च की गई होंडा डब्ल्यूआर-वी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
ढुलाई शुल्क में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में तेजी की वजह से हम अपनी ज्यादातर कारों की कीमतें बढ़ा रहे हैंज्ञानेश्वर सेन, मार्केटिंग एंड सेल्स, होंडा कार्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
कंपनी की होंडा ब्रियो, होंडा जैज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, होंडा बीआर-वी, होंडा सीआर-वी और होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड शामिल हैं.
इन मॉडलों की दिल्ली शोरूम में कीमत 4.67 लाख से 37 लाख रुपये तक है.
यह भी पढ़ें- होंडा सिटी का नया अवतार लॉन्च, जानिए क्या हैं नए फीचर्स और कीमत
-इनपुट भाषा से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)