ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मशहूर होटल ताज मानसिंह की 18 जुलाई को नए सिरे से नीलामी 

नीलामी की पहली कोशिश नाकाम होने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने ये फैसला किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजधानी दिल्ली के मशहूर ताज मानसिंह होटल की 18 जुलाई को नए सिरे से नीलामी होगी. नीलामी की पहली कोशिश नाकाम होने के बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने ये फैसला किया है. होटल के लिए नीलामी इसी महीने पूरी होनी थी लेकिन टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड जो कि इस होटल को चला रही है उसने ही संपत्ति को अपने पास बनाए रखने के लिए बोली लगाई. एक दूसरी कंपनी ITC की बोली को टेक्नीकल ग्राउंड पर मंजूर नहीं किया गया. इसलिए नीलामी को निरस्त कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले हफ्ते ई-नीलामी रद्द करने का हुआ था फैसला

NDMC ने पिछले हफ्ते ही ई-नीलामी को रद्द करने का नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया, ‘‘संपत्ति के लिए तीन से कम बोलियां मिलीं. नियमों के तहत ई-नीलामी के दूसरे चरण में तीन बोलियों का होना जरूरी है. ऐसे में नीलामी प्रक्रिया को रद्द किया जाता है.''

ताज मानसिंह होटल को टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी को 1978 में 33 साल के पट्टे पर दिया गया था , जो 2011 में खत्म हो गया. उसके बाद कंपनी को 9 बार अस्थाई तौर पर इस होटल को चलाने देने का फैसला किया गया. लेकिन NDMC उस समय इस संपत्ति की नीलामी नहीं कर पाई क्योंकि वो IHCL के साथ कानूनी लड़ाई में उलझी थी. अब NDMC इसकी नीलामी के लिये नये सिरे से बोलियां आमंत्रित करेगी.

25 जून को होगी बैठक

संभावित बोली लगाने वालों के लिये 16 से 22 जून के दौरान होटल को उनके निरीक्षण के लिये खोला गया था. NDMC सोमवार को बोली से पहले बैठक आयोजित करेगी और बोलियां देने की अंतिम तारीख 9 जुलाई होगी. ताजा बोली प्रक्रिया में भी तीन पात्र बोलीदाता का नियम रखा गया है. लीज की अवधि भी 33 साल की होगी, इसमें भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसी तरह बोली लगाने के लिए 25 करोड़ रुपये की सुरक्षा राशि में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा समूह इससे पहले इसीनीलामी में एनडीएमसी से ‘‘द कनॉट होटल'' का अधिग्रहण कर चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×