हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने भागने की कोशिश की. लेकिन अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और तुरंत एक टीम भेजकर तथ्यों की जांच करने की बात कही है.
मीडिया में एनकाउंटर को लेकर आ रही तरह-तरह की खबरों और एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने अपने डीजी (इनवेस्टिगेशन) को तुरंत एक टीम बनाने को कहा है. यह टीम मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों की जांच करेगी.
एनएचआरसी की तरफ से बनाई गई टीम को एसएसपी हेड करेंगे. बताया जा रहा है कि टीम जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है. जिसके बाद पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपी जाएगी.
कैसे हुआ एनकाउंटर ?
पुलिस का दावा है कि सुबह करीब 3 बजे पुलिस की एक टीम चारों आरोपियों को लेकर घटनास्थल के लिए निकली. आरोपियों को वहां पूरी घटना को री-क्रिएट करने के लिए ले जाया गया. लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी और इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)