हैदराबाद में रेप के चार आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के मामले में अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी जांच शुरू कर दी है. मानवाधिकार आयोग की टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है. एनकाउंटर के तुरंत बाद आयोग ने एक टीम गठित करने के निर्देश जारी किए थे. यह टीम इस पूरे मामले के तथ्यों की जांच करेगी.
मौके पर पहुंच रही है टीम
मानवाधिकार आयोग की टीम सबसे पहले उस जगह पर पहुंच रही है जहां चारों आरोपियों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ. यह जांच टीम मौके पर पहुंचकर तथ्यों की जांच करेगी. इसके बाद यह टीम महबूबनगर पहुंचेगी, जहां सरकारी अस्पताल में चारों आरोपियों के शवों को रखा गया है.
बता दें कि मीडिया में एनकाउंटर को लेकर आईं खबरों और एनकाउंटर पर उठ रहे सवालों के बाद राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने अपने डीजी (इनवेस्टिगेशन) को तुरंत एक टीम बनाने को कहा था. एनएचआरसी की तरफ से बनाई गई टीम को एसएसपी हेड कर रहे हैं.
आयोग ने कहा था कि इस मामले की बहुत सावधानीपूर्वक जांच की जरूरत है. अब आयोग की ये टीम सभी तथ्यों की जांच करके एक फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद एनकाउंटर का सच सामने आ सकता है.
पुलिस ने बताई ये कहानी
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम सर्वाइवर दिशा का फोन तलाश रहे थे, तभी आरोपियों में एक ने दूसरों को भागने का संकेत दिया और इस प्रक्रिया में उन्होंने पुलिस कर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने उन पर गोलीबारी की और वे कथित तौर पर क्रॉस फायरिंग में मारे गए. पुलिस ने ये भी दावा किया है कि आरोपियों को पहले चेतावनी भी दी गई, लेकिन वो लगातार फायर करते रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)