ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनीति छोड़ो, संयम बनाए रखो और जांबाज पायलट वापस लाओ: अखिलेश

भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी पर नेताओं के रिएक्शन.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई है. बुधवार को पाकिस्तानी सेना के लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा का उल्लंघन किया. जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एक भारतीय पायलट लापता है.

पढ़िए सरकार और विपक्ष के तमाम नेता इस मामले पर क्या कह रहे हैं...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

10:39 PM , 27 Feb

राजनीति छोड़ो, संयम बनाए रखो और जांबाज पायलट वापस लाओ: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है. इसके साथ ही अखिलेश ने नसीहत भी दी है.

अखिलेश यादव ने लिखा, "जब हम सर्वदलीय बैठक कर रहे थे तो वो प्रचार कर रहे थे. जब सैनिक बमबारी का सामना कर रहे थे तो वो ऐप का उद्घाटन कर रहे थे. जब पता चला कि हमारा पायलट लापता है तो वो खेल कर रहे थे. देश की मांग है कि सब संकीर्ण राजनीति छोड़ें, मीडिया संयम बनाए रखे और हमारे जांबाज पायलट को वापस लाएं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:36 PM , 27 Feb

विपक्ष के आरोप पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, "पुलवामा में सीमा पार आतंकी हमला एक सच्चाई थी. बालाकोट ऑपरेशन अपनी संप्रभुता की रक्षा करने के लिए भारत की आतंकवाद के खिलाफ स्ट्राइक थी. पूरे देश ने एक आवाज उठाई. फिर विपक्ष क्यों आरोप लगा रहा है कि सरकार आतंकवाद पर राजनीति कर रही है?"

0
10:21 PM , 27 Feb

भारत और पाकिस्तान नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा: पूर्व PM मनमोहन सिंह

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा और दोनों आर्थिक विकास की ओर लौटेंगे. उन्होंने ये बात दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में एक कार्यक्रम में कही. यहां उन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘प्रथम पीवी नरसिंह राव राष्ट्रीय नेतृत्व और आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ दिया.

मनमोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों का नेतृत्व सूझबूझ से काम लेगा और हम आर्थिक विकास में फिर लगेंगे जो भारत और पाकिस्तान की आधारभूत जरूरत है.’’

8:43 PM , 27 Feb

पायलट की वापसी तक राजनीतिक कार्यक्रम बंद करें मोदी: उमर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि पीएम मोदी को लापता पायलट के भारत वापस आने तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए.

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "पीएम मोदी को तब तक अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए, जब तक लापता पायलट सुरक्षित रूप से वापस नहीं लौट आता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 27 Feb 2019, 1:19 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×