ADVERTISEMENTREMOVE AD

अभिनंदन ही हैं पाकिस्तान के कब्जे में, मंत्री के ट्वीट से खुलासा

भारत सरकार की ओर से खबर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर नाम का खुलासा नहीं किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय वायुसेना का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है. सोशल मीडिया पर उस पायलट के नाम को लेकर तमाम चर्चा जारी है. हालांकि मेनस्ट्रीम मीडिया ने अब तक पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया था. लेकिन अब केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक ट्वीट के जरिए पुष्टि की है कि पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना का जो पायलट है, उसका नाम अभिनंदन वर्तमान ही है.

राठौड़ ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘'एक योद्धा के रूप में इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपनी निजी सुरक्षा की परवाह न करते हुए राष्ट्र की सेवा की.’'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राठौड़ ने लिखा है, ‘'एक राष्ट्र के तौर पर हम उनके निरंतर कल्याण और शीघ्र वापसी के लिए प्रार्थना करते हैं.’'

पाकिस्तान ने किया था भारतीय वायुसेना के 2 पायलटों को कब्जे में लेने का दावा

पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसने भारत के दो पायलटों को अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें से एक की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के रूप में हुई है. लेकिन दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान अपने दावे से पलट गया. बदले बयान में पाकिस्तान ने कहा कि उसके पास भारतीय वायुसेना का एक ही पायलट है, जिसका नाम अभिनंदन वर्तमान है.

MEA की प्रेस वार्ता में नहीं किया गया था नाम का खुलासा

पाकिस्तान के दावों के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, "पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, हमने उन्हें नाकाम कर दिया... भारत ने पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान मार गिराया है... हमारा एक मिग-21 विमान का नुकसान हुआ है, एक पायलट लापता है... पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उनकी हिरासत में है... हम इसकी जांच कर रहे हैं..."

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया. इसके अलावा खबर लिखे जाने तक भारत सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर पायलट के नाम का खुलासा नहीं किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×