ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top10 News:इमरान पर फायरिंग, गुजरात में चुनावी बिगुल-BJP को 'सोरेन चुनौती'

ED के बुलाने पर क्यों नहीं गए हेमंत सोरेन?

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान (Pakistan) ने एक तरफ साउथ अफ्रीका को क्रिकेट मैच में हराया दूसरी तरफ पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर चली गोली, गुजरात (Gujarat Election) में चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ, दो चरणों में कराए जाएगी वोटिंग 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे. देश और दुनिया की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें हम आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. पाकिस्तान: इमरान खान पर चली गोली, आरोपी गिरफ्तार 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान की राली में गोली चली. फायरिंग में इमरान खान के पैर में गोली लगी लेकिन वह सुरक्षित हैं. इसके अलावा इमरान खान पर गोली चलाने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए इमरान खान पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैं पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान पर फायरिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने इस घटना पर गृह मंत्री को तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

0

2. गुजरात में 1और 5 दिसंबर को वोटिंग और 8 को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे. राज्य में 182 विधानसभा सीटें हैं और जीत के लिए 92 सीटें जीतना जरूरी है.

उधर चुनाव की तारीखों के ऐलान में देरी के आरोप पर चुनाव आयोग ने विपक्ष की आलोचना को खारिज किया. आयोग ने दलील दी है कि मौसम, विधानसभा के कार्यकाल की अंतिम तिथि और आदर्श आचार संहिता लागू होने के दिन सहित कई चीजों में संतुलन बिठाना होता है.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात चुनाव की तारीखें तय समय के भीतर हैं. दोनों राज्यों की तारीखों की घोषणा में दो सप्ताह के अंतराल के बावजूद गुजरात में वोटों की गिनती उसी दिन होगी जब हिमाचल प्रदेश में वोटों की गिनती होगी.

उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग की निष्पक्षता एक गौरवशाली विरासत है. हम 100 प्रतिशत निष्पक्ष हैं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. हमें पूछताछ के लिए ना बुलाओ, बल्कि मुझे गिरफ्तार करो- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में 3 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होना था लेकिन वो पेश होने की बजाय छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए. सोरेन ने इसे 'एक आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान करने की साजिश' का हिस्सा बताया.

इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध में व्यस्त होकर भगोड़े व्यापारियों को मुक्त होने देने का आरोप लगाया.

हेमंत सोरेन ने कहा कि, हमें पूछताछ के लिए ना बुलाओ, बल्कि मुझे गिरफ्तार करो. आखिर मैंने कौन सा गुनाह किया, अगर उन्हें लगता है कि मैंने गुनाह किया तो मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता. आखिर पूछताछ का क्या मतलब क्या है. जेएमएम के कार्यकर्ताओं को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है.

हेमंत सोरेन पर क्या आरोप लगे हैं? पढ़िए पूरा मामला-

https://hindi.thequint.com/news/politics/jharkhand-cm-hemant-soren-not-appear-on-ed-summon-says-conspiracy-against-tribal#read-more

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मध्य प्रदेश की मिशनरी स्कूल में बच्चे ने लगाया भारत माता की जय का नारा, जमीन पर बैठने की मिली सजा

मध्य प्रदेश के गुना में एक मिशनरी स्कूल के 7वीं कक्षा के छात्र को भारत-माता के नारे लगाने पर चार पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा देने का आरोप है. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया, साथ ही छात्र के परिजन हिंदूवादी संगठनों के साथ मिशनरी स्कूल पहुंच गए.

मामला क्राइस्ट स्कूल नाम की मिशनरी संस्था का है. जब छात्र घर पहुंचा तो उसने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया. पीड़ित छात्र ने बताया कि "जब उसने स्कूल की प्रार्थना में राष्ट्रगान के बाद भारत-माता के नारे लगाए तो उसके बाद मुझे टीचर ने मेरा कॉलर पकड़ कर मुझे प्रिंसिपल के ऑफिस ले गए. वहां उन्होंने मुझसे कहा कि इस तरह का व्यवहार आप घर किया करो, यहां स्कूल में नहीं. बाद में मुझे सजा दी गई."

स्कूल ने माफी नामा लिखते हुए पत्र में कहा, हम स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी संगठन कर्तओं को आश्वत करते हैं कि जो घटना हुई है, वह घटना दोबारा नहीं होगी. इसके साथ ही आगे से स्कूल में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान के बाद भारत-माता के जयकारे लगाएं जाएंगे. अगर कोई भी बच्चा भारत-माता के नारे लगाते हैं, उसे कोई भी टीचर सजा नहीं देगा. जिस भी टीचर के द्वारा छात्र को सजा दी गई है, उसे खिलाफ दंडित कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. नोएडा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, आठवीं कक्षा तक स्कूल कल से रहेंगे बंद 

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आज दिल्ली का एक्यूआई 426 रहा. धूंध भी ज्यादा रही. ऐसे में कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आना शुरू हो गई है. गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों और बच्चों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है.

इस बीच गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी हुए हैं. साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं तो 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो प्रवासी मजदूर घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो प्रवासी मजदूर घायल हो गए जिनमें से एक नेपाली नागरिक है. कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘आतंकवादियों ने दो प्रवासी मजदूरों (एक बिहार का और दूसरा नेपाल का) पर गोलीबारी की, जो अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’

वहीं दूसरी तरफ सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि आज सुबह 10 बजे, भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने पुंछ सेक्टर (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा के साथ कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध हरकत देखी, जिसमें वे नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की. जबावी फायरिंग में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. जब तक जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया तब तक उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ेंगे- फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया तो उमर अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि, "उमर अब्दुल्ला पहले ही कह चुके हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होने तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.''

फारूक अब्दुल्ला विधानसभा चुनाव में उमर के नहीं लड़ने की अटकलों को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. पार्टी की ओर से बुधवार को विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने के सवाल पर लोकसभा सांसद फारूक ने कहा कि यह जरूरी है कि पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. रांची में 23 दिन की नवजात बच्ची के पेट से निकाले गए आठ भ्रूण

झारखंड की राजधानी रांची में 23 दिन की एक नवजात बच्ची के पेट में आठ भ्रूण पाए गए हैं. यहां के डॉक्टरों का दावा है कि यह पूरी दुनिया में इस तरह का पहला मामला है. मेडिकल टर्म में बच्चे के पेट में भ्रूण पाए जाने के मामले को फीटस इन फीटू कहा जाता है.

रांची के रानी चिल्ड्रन अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट से सभी भ्रूण निकाल दिए गए हैं. बच्ची झारखंड के रामगढ़ की रहने वाली है. 10 अक्टूबर को उसका जन्म हुआ तब पेट में सूजन के चलते उसे रानी चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती किया गया. सीटी स्कैन के आधार पर यह माना गया कि बच्ची के पेट में डर्माइट सिस्ट हो सकती है. शुरूआती इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. ट्विटर के बाद अब व्हाट्सएप भी लाएगा 'एडिट' फीचर

ट्विटर के बाद अब व्हाट्सएप भी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स अपने मैसेज को एडिट कर सकेंगे. WABetaInfo के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म आईओएस ऐप पर मैसेजिंग सेवा के भविष्य के अपडेट के लिए फीचर लाएगा. अपने एक ट्वीट में WABetaInfo ने कहा कि भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर के पास 15 मिनट का वक्त होगा.

बता दें कि इससे पहले. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि दुनियाभर में व्हाट्सएप पर कम्युनिटीज फीचर उपलब्ध होगा. साथी ही कई और फीचर भी आएंगे जैसे मैसेज पर एमोजी द्वारा प्रतिक्रिया देना. अब हम उस फीचर पर काम कर रहे है जिसकी वजह से एक साथ 32 लोग कॉल पर जुड़ सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हराया, भारत का सेमीफाइनल लगभग पक्का

टी20 वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से हार दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की पारी के नौ ओवर होने के बाद बारिश के कारण खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. उसके बाद मैच 14 ओवर का कर दिया गया. टारगेट 142 रन का दिया. लेकिन दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया.

इसके बाद  भारत का सेमीफाइनल लगभग पक्का माना जा रहा है. भारतीय टीम के दो मैच में 4 पॉइंट हैं. भारत अभी दक्षिण अफ्रीका के अलावा जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से खेलेगा. भारत अगर इसमें से दो मैच भी जीत जाता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×