ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले आम चुनाव तक राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता बढ़ेगी: फेसबुक

जानिए फेसबुक ने राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर क्या बदलाव किए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेसबुक ने कहा है कि वो भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव तक राजनीतिक विज्ञापनों में और ज्यादा पारदर्शिता लाएगा. इसे फेसबुक की ओर से बड़ी पहल करार दिया जा रहा है.

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर सारा क्लार्क शिफ ने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि जो विज्ञापन आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, उसके बारे में आप जानें, खासकर तब जब उस विज्ञापन का संबंध किसी राजनीतिक पार्टी या किसी चुनावी विज्ञापन हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लार्क शिफ ने कहा कि विज्ञापन की पारदर्शिता को देखते हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी बदलाव किए जा रहे हैं. उन्‍होंने कहा, ''विज्ञापन की पारदर्शिता पर हम अमेरिका, ब्राजील और यूके में पहले ही बदलाव कर चुके हैं. अब भारत में राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर यह कदम उठाने जा रहे हैं. इस बदलाव से हमें अगले साल भारत में होने वाले आम चुनाव में फेसबुक पर भद्दे कमेंट को रोकने में मदद मिलेगी.''

वेरिफिकेशन की शुरुआत आज से ही

फेसबुक ने कहा है कि अब भारत में फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने से पहले व्यक्ति को अपनी पहचान और जगह के साथ-साथ विज्ञापन के बारे में डिटेल में जानकारी देनी होगी.

कंपनी का दावा है कि इसकी शुरुआत कर दी गई है. हालांकि व्यक्ति और जगह की पहचान करने में हफ्ते भर का समय लग सकता है. विज्ञापन में देरी से बचने के लिए विज्ञापनदाता अपने मोबाइल या कंप्यूटर से पहचान और लोकेशन के प्रूफ सबमिट करना शुरू कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी अगले साल की शुरुआत में हर तरह के राजनीतिक विज्ञापन को लेकर उसकी पूरी डिटेल्स के साथ एक लाइब्रेरी बनाएगी, जिससे लोगों को डिटेल सर्च करने में मदद मिलेगी. इस लाइब्रेरी में विज्ञापन दाता की फंड समेत विस्तृत जानकारी होगी.

फेसबुक ने कहा, ''हम एक पॉलिसी बनाएंगे, जहां सभी राजनीतिक विज्ञापन पर लिखा होगा कि यह एक राजनीतिक विज्ञापन है. यह नियम न्यूज पब्लिशर्स पर लागू नहीं होगा. इस नए नियम से चुनाव के दौरान विदेशी हस्तक्षेप को रोकने में भी मदद मिलेगी.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×