ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैंगोंग झील के पास भारत और चीन के सैनिकों में एक बार फिर झड़प

16 जून को गलवान घाटी में चीन और भारत की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत-चीन के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता दिख रहा है. भारत और चीन के सैनिकों के बीच बॉर्डर पर झड़प हुई है. लद्दाख में पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिकों के आमने-सामने आने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन आर्मी के पीआरओ कर्नल अमन आनंद, के मुताबिक,

“29/30 अगस्त की रात को, पीएलए सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक व्यस्तताओं के दौरान आने वाली पिछली सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उत्तेजक मिलिट्री मूवमेंट को अंजाम दिया.”

विवाद सुलझाने के लिए चीन के साथ मीटिंग जारी

कर्नल अमन आनंद ने बताया, “भारतीय सेना बातचीत के माध्यम से शांति और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए भी समान रूप से दृढ़ है. मुद्दों को हल करने के लिए चुशुल में एक ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग जारी है.”

बता दें कि 23 अगस्त को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लद्दाख की स्थितियों का जायजा लिया था. इसमें भारत ने सीमावर्ती इलाके में चीन के अड़ियलपन के खिलाफ कड़ा रवैया रखते हुए सैनिकों की संख्या कम ना करने का फैसला लिया था.

20 जवान हुए थे शहीद

बता दें कि इससे पहले 16 जून को भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुए थे, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×