ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-म्यांमार के बीच फ्री आवाजाही पर रोक, गृह मंत्री अमित शाह ने की घोषणा

गृह मंत्री अमित शाह ने 6 फरवरी को घोषणा की थी कि भारत-म्यांमार सीमा पर 1,643 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाई जाएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) ने गुरुवार, 8 फरवरी को बड़ा फैसला लिया. सुरक्षा के लिहाज से गृह मंत्रालय ने भारत-म्यांमार सीमा (India- Myanmar Border) पर फ्री आवाजाही व्यवस्था (FMR) को समाप्त करने की घोषणा की है. इसकी जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने एक्स हैंडल के जरिए दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"सीमाओं को सुरक्षित करने का संकल्प"

गृह मंत्री ने ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने का संकल्प है. गृह मंत्रालय (MHA) ने फैसला किया है कि देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए म्यांमार के बॉर्डर से लगे भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों की जनसांख्यिकीय संरचना को बनाए रखने के लिए फ्री आवाजाही व्यवस्था (FMR) को खत्म कर दिया जाएगा."

अमित शाह ने बताया, "विदेश मंत्रालय फिलहाल इसे खत्म करने की प्रक्रिया में है, इसलिए गृह मंत्रालय ने FMR को तत्काल निलंबित करने की सिफारिश की है."

मणिपुर के CM ने आभार जताया

गृह मंत्रालय के फैसले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. सीएम बीरेन सिंह ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे घुसपैठ पर लगाम लगेगी और देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी.

0
इससे पहले 6 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि भारत-म्यांमार सीमा पर 1,643 किलोमीटर लंबी बाड़ लगाई जाएगी. सीमा पर बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए एक गश्ती ट्रैक भी बनाया जाएगा.

अमित शाह ने एक्स पर जानकारी दी थी कि मणिपुर के मोरेह में 10 किलोमीटर की दूरी पर पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि हाइब्रिड सर्विलांस सिस्टम (HSS) के माध्यम से बाड़ लगाने की दो पायलट परियोजनाएं चालू की जा रही हैं. जो अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में प्रत्येक 1 किमी की दूरी पर बाड़ लगाएंगे.

इसके अलावा, मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर तक बाड़ लगाने के काम को भी मंजूरी दे दी गई है और इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

(Input- IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×