15 सितंबर को होने वाली शांघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेश (SCO) की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की होने वाली वर्चुअल बैठक में भारत ने बीच में ही बैठक छोड़ दी. भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच बैठक में उठने का कारण ये था कि इस बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने अपने राजनीतिक नक्शे में दोनों देशों की सीमाएं गलत तरीके से दर्शाई थीं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शांघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेश (SCO) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक की मेजबानी SCO का चेयर रूस कर रहा था. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से जानबूझकर गलत मानचित्र लगाया गया, जिसे पाकिस्तान ने हाल में प्रचारित किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये बैठक की मेजबानी करने वाले का खुले तौर पर अनादर है और बैठक की शर्तों का भी उल्लंघन है. मेजबान के चर्चा करने के बाद भारतीय पक्ष ने उसी वक्त बैठक छोड़ दी.
पाकिस्तान ने बैकग्राउंड में लगाया था गलत नक्शा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले से जुड़े व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि पाकिस्तान ने बैकग्राउंड में प्रतीकात्मक रूप में गलत मानचित्र का इस्तेमाल किया था, जिसमें भारत के संप्रभु हिस्से को पाकिस्तान के मानचित्र में दिखाया गया था. ये SCO के सभी नियमों के खिलाफ जाता है.
इसके बाद भारतीय पक्ष की तरफ से इस पर कड़ा ऐतराज जताया गया. रूसी पक्ष ने पाकिस्तान को मनाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान नहीं माना.
रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार निकोलाई पतुरशेव ने भारतीय पक्ष को धन्यवाद किया कि वो बैठक में शामिल हुए. साथ ही उन्होंने कहा कि रूस पाकिस्तान की इस हरकत का समर्थन नहीं करता है.’हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान ने ये उकसाने के लिए जो काम किया है इससे भारत की SCO में भागीदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’
4 अगस्त को पाकिस्तान ने जारी किया था विवादित नक्शा
आर्टिकल-370 और 35A को रद्द किए जाने के एक साल पूरे होने के ठीक पहले पाकिस्तान ने नई हरकत की. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक नए राजनीतिक मैप को जारी किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दर्शाया गया. खान ने इस नए राजनीतिक मानचित्र को संयुक्त राष्ट्र में भी पेश करने का फैसला किया है.
नया नक्शा जम्मू एवं कश्मीर को भारत द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए विवादित क्षेत्र के रूप में दिखाता है. अब पाकिस्तान यह नक्शा संयुक्त राष्ट्र के सामने पेश करने की तैयारी में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)