ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 दिन में 18 आतंकी ढेर,पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड भी खत्म: आर्मी

सेना ने बताया 21 दिनों में ढेर किए 18 आतंकी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पुलवामा हमले के बाद सेना की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो चुकी है. इसी को लेकर पिछले कई दिनों से सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. इसके बाद अब सेना और सुरक्षाबलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खात्मे की जानकारी दी है. सेना ने बताया है कि पिछले 21 दिन में कश्मीर के 18 आतंकी ढेर किए गए. जैश-ए-मोहम्मद का सेकेंड कमांडर मुदिस्सिर को भी मार दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जारी रहेगी आतंक के खिलाफ कार्रवाई

सेना ने कहा है कि आतंक के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. सीआरपीएफ का कहना है कि घाटी में अब आतंकियों के मददगारों को भी नहीं बक्शा जाएगा. जैश के आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

सेना ने त्राल में तीन खतरनाक आतंकियों को ढेर किया है. इसी एनकाउंटर में आतंकी मुदस्सिर खान भी मारा गया. मदस्सिर को पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है

8 पाकिस्तानी आतंकी भी ढेर

सेना का कहना है कि पिछले 21 दिनों में जिन 18 आतंकियों को मार गिराया गया है, उनमें से 8 आतंकी पाकिस्तान के थे. ये आतंकी कश्मीर में आकर किसी बड़ी आतंकी घटना को फिर से अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. सेना ने साफ कर दिया है कि जैश के कश्मीर से खत्म होने तक कार्रवाई जारी रहेगी और आतंकियों को मारा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान तोड़ रहा सीजफायर

सेना की तरफ से बताया गया है कि पछले दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है. पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलीबारी हो रही है. हम लोग स्थानीय लोगों का पूरा खयाल रखने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग का लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है. बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से सीम पर लगातार फायरिंग हो रही है. जिसमें कई स्थानीय लोग भी घायल हो रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×