भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भोपाल से शुरू होने वाली ट्रेन 'रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' को सोमवार से रीवा तक बढ़ाने का फैसला किया है. यह ट्रेन भोपाल से महाकौशल क्षेत्र के कटनी, मैहर और सतना होते हुए चलेगी. इससे इन शहरों के बीच सफर करने वाले यात्रियों का वक्त बचेगा.
हफ्ते में किस दिन चलेगी ट्रेन?
'रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
किस वक्त होगी रवाना और रीवा कब पहुंचेगी?
ट्रेन नंबर- 20173 रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 03.30 बजे रवाना होगी और 04.18 बजे नर्मदापुरम, 04.45 बजे इटारसी, 05.28 बजे पिपरिया, 06.28 बजे नरसिंहपुर, 07.50 बजे जबलपुर, 09.10 बजे कटनी, 10 बजे मैहर, सतना पहुंचेगी. यह ट्रेन रीवा में रात 11.30 बजे पहुंचेगी.
रीवा से भोपाल के लिए कब जाएगी?
'रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन रीवा से सुबह 05.30 बजे रवाना होकर 06.10 बजे सतना, 06.40 बजे मैहर, 07.28 बजे कटनी, 08.35 बजे जबलपुर, 09.40 बजे नरसिंहपुर, 10.40 बजे पिपरिया, 11.40 बजे इटारसी, 12.08 बजे नर्मदापुरम पहुंचेगी और आखिरी में दोपहर 1.30 बजे ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.
यह ट्रेन महाकौशल क्षेत्र (जबलपुर) को मध्य प्रदेश के मध्य इलाके (भोपाल) से जोड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह ट्रेन रूट पर मौजूदा वक्त में सबसे तेज ट्रेन से लगभग 30 मिनट ज्यादा तेज होगी.
पहली 'वंदे भारत' 2019 में, अब तक कुल 68 ट्रेनें
वंदे भारत ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है. देश की पहली वंदे भारत ट्रेन फरवरी 2019 में दिल्ली से वाराणसी तक के रूट के लिए शुरू की गई थी. मौजूदा वक्त में देश के अंदर 68 वंदे भारत रेलगाड़ियां चल रही हैं.
इन ट्रेनों को रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ लगभग 30 फीसदी बिजली की बचत करके भारतीय रेलवे के ग्रीन फुटप्रिंट को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को कई अच्छी सुविधाओं से लैस किए जाने के दावे किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)