ADVERTISEMENTREMOVE AD

DGCA की बड़ी कार्रवाई, नहीं उड़ेंगे इंडिगो-गो एयर के 11 नियो विमान

इससे पहले इंजन फेल होने की वजह से सोमवार को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडिगो एयरलाइंस की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मंगलवार को इंडिगो को अपनी 47 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इससे पहले विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो और गो एयर को 11 ए 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है.

इन विमानों में एक खास सीरीज के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है. एक महीने से भी कम समय में बीच हवा में इंजन के काम करना बंद करने की तीन घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इंडिगो की जिन 47 उड़ानों को रद्द किया गया है उनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना, श्रीनगर और गुवाहाटी समेत कई शहरों की उड़ाने शामिल हैं.

फ्लाइट्स रद्द होने से यात्री परेशान

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के इस सख्ती के बाद इंडिगो को अपनी 47 और गो-एयर को 18 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं. फ्लाइट्स कैंसल होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं, इसका नतीजा सीधे तौर पर टिकट के दामों पर दिख रहा है.

क्या है मामला?

इंजन फेल होने की वजह से सोमवार को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. कुल 14 A-320 नियो विमान में खास सीरीज के इंजन लगे हैं. इसमें 11 विमानों का परिचालन इंडिगो और 3 का परिचालन गो एयर करती है. ये सभी विमानों का परिचालन रोक दिया गया है. इसी समस्या के कारण इंडिगो के तीन विमान पहले से उड़ान नहीं भर रहे.

विमान संचालन में सुरक्षा का हवाला देते हुये डीजीसीए ने कहा कि ईएसएन 450 से अधिक क्षमता वाले प्रैट एण्ड व्हिटनी1100 इंजन युक्त ए320 नियो विमानों की उड़ान पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जारी कहा है, ‘‘इंडिगो और गो एयर दोनों से कहा गया है कि वह इन इंजनों को नहीं लगायें. ये इंजन उनके पास स्टॉक में अतिरिक्त संख्या में उपलब्ध हैं.''

नियामक ने कहा है कि वो इस मुद्दे पर सभी संबंद्ध पक्षों के साथ संपर्क में रहेगा और जब यूरोपीय नियामक ईएएसए और प्रैट एण्ड व्हिटनी इस मुद्दे का समाधान करेंगे वो भी स्थिति की समीक्षा करेगा.

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा,

हमें डीजीसीए से पत्र मिला है और हम तुरंत डीजीसीए के निर्देशों का अनुपालन करेंगे.

गो एयर के प्रवक्ता ने कहा,

कंपनी को डीजीसीए से निर्देश मिला है. इसमें पीडब्ल्यू जीटीएफ इंजन वाने विमानों का परिचालन रोकने को कहा गया है.

एक बयान में पीएंडडब्ल्यू ने कहा कि वो इस मसले के हल के लिये ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है. सूत्रों ने कहा कि ए320 नियो विमानों के परिचालन रूकने से इंडिगो तथा गो एयर की उड़ानों के परिचालन पर असर पड़ेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×