मध्यप्रदेश में इंदौर हनी ट्रैप मामले में फरार आरोपी जीतू सोनी पर राज्य के गृह मंत्रालय ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
जीतू सोनी एक मीडिया हाउस का संचालक है और उसने पिछले दिनों हनीट्रैप मामले में नौकरशाहों, आरोपी महिलाओं, नेताओं के गठजोड़ का खुलासा किया था.
जीतू सोनी ‘सांझा लोकस्वामिनी’ अखबार का मालिक है, जहां उसने हनी ट्रैप से जुड़े खबरों को प्रकाशित किया. जीतू ने हनी ट्रैप से जुड़ी ऑडियो और वीडियो को भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया. इसके विरोध में इंदौर नगरपालिका के अधिकारी हरभजन सिंह ने आईटी एक्ट के तहत जीतू और उसके बेटे अमित सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
रेस्क्यू की गयी थीं 67 महिलाएं
हनी ट्रैप मामले में नगर निगम के अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने जीतू सोनी के होटल और बार ‘माय होम’, घर और दफ्तरों पर छापे मरे थे. होटल से पुलिस ने 67 महिलाओं और 7 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया था, इन्हे ग्राहकों को लुभाने के लिए रखा गया था और इससे उन्हें जो टिप्स मिलता था, उसी में गुजारा करना पड़ता था.
‘माय होम’ सहित तीन होटल और एक मकान गिराया गया
इससे पहले प्रशासन ने जीतू सोनी के चार बड़ी इमारतों को गिरा दिया था, जो बिना मंजूरी के बनाए गए थे. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन चार इमारतों को ढहा दिया गया. इस कार्रवाई में ‘माय होम’ सहित तीन होटल और एक मकान ढहाया गया.
बता दें कि पुलिस ने जीतू सोनी पर मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट सहित कई धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज किए हैं. वही सोनी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग दो थानों से 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है. इस बीच प्रशासन ने सोनी के होटल और घर में हुए अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)