मुजफ्फरपुर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सूर्यकांत तिवारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ एक मामले में जांच के आदेश दिए हैं. यह मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार यानी इंसेफेलाइटिस के चलते बच्चों की मौतों से जुड़ा है.
इस मामले में हर्षवर्धन और मंगल पांडे खिलाफ लापरवाही के आरोप लगे हैं. बता दें कि मुजफ्फरपुर में इंसेफेलाइटिस की वजह से (जून की शुरुआत से अब तक) 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार से मांगा जवाब
इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौतों के मामले पर 24 जून को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को निर्देश दिया कि वो 7 दिनों के अंदर अपना जवाब दाखिल करें. जस्टिस संजीव खन्ना और बीआर गवई की बेंच ने बिहार सरकार को मेडिकल सेवाओं, पोषण और स्वच्छता की स्थिति पर एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इंसेफेलाइटिस से राज्य के 40 जिलों में करीब 20 जिले प्रभावित हैं. इस बीमारी से एक जून से अब तक राज्य में 600 से ज्यादा बच्चे पीड़ित हुए हैं, जिसमें से करीब 140 बच्चों की मौत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)