ADVERTISEMENTREMOVE AD

INX मीडिया केस: सीबीआई ने कार्ति के नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी

सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित अपनी याचिका वापस लेने की इजाजत दी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदम्बरम के नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में अंतरिम राहत के लिए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को हाई कोर्ट जाने को कहा है.

स्थानीय अदालत में विशेष न्यायाधीश ने कहा कि सुनील राणा ने कहा कि अदालत शक्रवार को इस मामले पर फैसला करेगी. अन्य दो आवेदनों में कार्ति के चार्टर्ड अकाउंटेंट एस भाष्करण और इंद्राणी मुखर्जी की पेशी के लिए वारंट जारी करने की मांग की है. इधर, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने अंतरिम राहत के लिए कार्ति को गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट जाने की सलाह दी. साथ ही कार्यवाहक चीफ जस्टिस से मामले को उचित बेंच के पास भेजने को कहा, ताकि इस पर शुक्रवार से सुनवाई हो सके.

जस्टिस ए एम खानविलकर और डी वाई चंद्रचूढ़ ने कार्ति को मनी लॉन्ड्रिंग केस से संबंधित अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ED के समन के खिलाफ दाखिल की थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च को कार्ति चिदंबरम को अंतरिम राहत देने से इंकार कर दिया था. कार्ति चिदम्बरम ने सुप्रीम कोर्ट से दखल का अनुरोध किया था कि ईडी को सीबीआई की दर्ज एफआईआर के आधार पर इस प्रकार का नोटिस जारी करने का कोई अधिकार नहीं है.

केंद्र के इशारे पर मेरे पिता की छवि धूमिल करना चाहती है CBI: कार्ति

कार्ति चिदंबरम ने यह आरोप लगाते हुए दिल्ली की एक अदालत से जमानत मांगी कि सीबीआई केंद्र के इशारे पर उनके पिता की छवि धूमिल करने पर काम कर रही है जिनके कार्यकाल के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को एफआईपीबी मंजूरी दी गई. कार्ति ने दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘अवैध और मनमानी'' है लेकिन एजेंसी ने उनकी जमानत अर्जी का यह कहते हुए विरोध किया कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूरे षड्यंत्र को उजागर करने के लिए उनसे हिरासत में पूछताछ जरूरी है.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा ने जमानत अर्जी पर अगली सुनवायी की तिथि 9 मार्च तय की जब कार्ति की तीन दिन की सीबीआई हिरासत समाप्त होगी. कार्ति को सीबीआई ने गत 28 फरवरी को चेन्नई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×